Almora : उत्तराखंड : हादसे में चालक की मौत, नदी में बहा बैंक कर्मचारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : हादसे में चालक की मौत, नदी में बहा बैंक कर्मचारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण सड़कों की भी बुरी हालत हो गई है। भूस्खलन के कारण हादसे भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना कना पड़ रहा है। तहसील भिकियासैंण के डभरा क्वैराला मोटर मार्ग पर डभरा के समीप सड़क धसने से आल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी।

इस हादसे में देवेंद्र बंगारी 40 डभरा की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। उपचार के लिए सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद दो को हायर सेंटर भेज दिया है।

वहीं, दूसरी ओर पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत बैराज चीला मार्ग पर गंगाभोगपुर गांव के समीप बीन नदी में सोमवार सुबह 9 बजे बैंक कर्मचारी नदी पार करते हुए उफनती नदी में बह गया।जिसको ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

Share This Article