Haridwar : उत्तराखंड : फिल्मी अंदाज में मिनटों में उजाड़ा आशियाना, प्रॉपर्टी डीलर-पुलिस पर मिलीभगत का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : फिल्मी अंदाज में मिनटों में उजाड़ा आशियाना, प्रॉपर्टी डीलर-पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathरूड़की के लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर कुन्हारी गाँव में कोल्हू चरखी मालिकों ने दबंग प्रॉपर्टी डीलर पर स्थानीय पुलिस और कुछ बदमाशो के साथ मिलकर लाखों रुपये का नुकसान करने का गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। चर्खी मालिकों के आरोप है कि भूमि की नपाई के लिए चकबंदी और तहसील पटवारी को मौके पर बुलाकर उक्त प्रॉपर्टी डीलर ने एक नही बल्कि दो जेसीबी लगाकर कुछ ही घंटों में पूरी चर्खी को खाक में मिला दिया। चर्खी मालिक चीख चीख कर ऐसा ना करने की गुहार लगाते रहे पर उस वक्त कोई उनके चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनने को तैयार नही था। कोल्हू स्वामियों के अनुसार बड़ी बात ये है कि उस वक्त स्थानीय चौकी के पुलिसकर्मी भी उन दबंगों के साथ मौके पर मौजूद थे। चर्खी मालिकों का आरोप है कि प्रोपर्टी डीलर ने कुछ स्थानीय लोगों पुलिस और बदमाशों के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में कुछ ही मिनटों में जेसीबी से उनकी सालों की कमाई को मिट्टी में मिला दिया. हालांकि अब पीड़ित लोगों ने एसडीएम और कोतवाली लक्सर सहित तमाम आला अधिकारियों से गुहार भी लगाई है।

वहीँ मौजूदा ग्राम प्रधान पति शादाब ने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि विवाद को लेकर समझौता भी कराया गया है लेकिन बावजूद इसके वो दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आए और दोनों में कुछ कहासुनी हुई है, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने कोल्हू चर्खी मालिक के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। लेकिन अब बड़ा सवाल ये उठता है कि नपाई के लिए आये अधिकारियों को नपाई के साथ जमीन पर जेसीबी चलाने के आदेश किसने दिए? ये जांच का विषय है। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ितों को कब तक इंसाफ मिल पाता है।

Share This Article