Nainital

उत्तराखंड नंबर 1 : ड्रोन कैमरे से होगी मगरमच्छ और घड़ियालों की गिनती

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : उत्तराखंड में मगरमच्छ और घड़ियाल की गणना ड्रोन कैमरे से की जा रही है। पूरे देश में उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है, जहां नई अत्याधुनिक ड्रोन फोर्स से मगरमच्छ और घड़ियाल की गिनती की जा रही है। 6030 किलोमीटर के दायरे में राजाजी और कॉर्बेट के अलावा पश्चिमी वृत्त और शिवालिक व्रत में भी मगरमच्छ और घड़ियाल की गिनती की जाएगी।

मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि 2008 में जब मैनुअल तरीके से गणना की गई थी तो 123 मगरमच्छ और 231 घड़ियाल पाए गए। लेकिन इस बार ड्रोन फोर्स की मदद से न सिर्फ व्यापक पैमाने पर मगरमच्छ और घड़ियाल की गणना की जाएगी बल्कि उनके नए वास स्थल भी तलाशे जाएंगे, जिसके बाद उत्तराखंड में मगरमच्छ और घड़ियाल को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जाएगी और दूसरे चरण में इनको पर्यटकों से जोड़ने का कार्य भी होगा।

Back to top button