देहरादून : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसमे 317 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं आज 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी। बता दें कि मौत का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है। अब तक प्रदेश में 1495 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। वहीं आज मंगलवार को 317 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 90167 तक पहुंच गया है।
बता दें कि आज अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 0, चमोली में 5, चंपावत में 11, देहरादून में 128, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 12, उधमसिंह नगर में 8 और उत्तरकाशी में 38 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 90167 तक पहुंच गया है।