देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार से सामने आए। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 389 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 10021 पहुंच तक गया है और 167 लोग डिस्चार्ज हुए हैं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6301 हो चुकी है और एक्टिव केस 3547 है।वहीं अब तक प्रदेश में कुल 134 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि मृतकों को कई गंभीर बिमारियां भी थी।
आज अल्मोड़ा में 6, चमोली में 6, चंपावत में 3, देहरादून में 41, हरिद्वार में 178, नैनीताल में 25, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 7, उधम सिंह नगर में 110 मामले और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं।