Nainital

उत्तराखंड : ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रात को चेकिंग अभियान, कई वाहन सीज

Breaking uttarakhand news

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग आधा दर्जन वाहनों को सीज किया है। बताते चलें कि लालकुआं क्षेत्र में ओवरलोड वाहन धडल्ले से दौड़ रहे थे, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगोंं ने कई बार उच्च अधिकारियों से भी की थी। बावजूद इसके ओवरलोड वाहन बैखोफ होकर दौड़ रहे है, जिस पर कोतवाली पुलिस ने देर शाम चैकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने आधा दर्जन वाहन सीज किये है।

वहीं चेकिंग अभियान से ओवरलोड वाहन स्वामियों में हडकंप मचा हुआ है। ओवरलोड वाहनों के चलते क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों में कई लोगो कि जानें भी जा चुकी हैं।

वहीं कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि नैनीताल बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग दौरान लगभग आधा दर्जन वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समय समय पर अभियान चला कर सीज किया जाता हैं तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कि कार्रवाई जारी रहेगी तथा जो भी वाहन ओवरलोड में पाया जाता है उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button