highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 90 हजार के पार कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा, आज आए इतने मामले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ अब तेजी से कम हो रहा है। हालांकि नए मामलों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। सैंपल बैकलाॅग भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। जबकि एक्टिव मामले भी काफी कम हो गए हैं। एक्टिव रेट घटकर 94.84 रह गया है। जबकि सैंपल पाॅजिटिविटी रेट 4.74 हो गया है।

aiims rishikesh

राज्य में आज 1882 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। अब तक कुल 6119 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सी लग चुकी है। सभी जिलों में वैक्सीनेशन का काम रोजाना किया जा रहा है। अब तक सबसे ज्यादा 733 स्वास्थ्यकर्मियों को उधमसिंह नगर में वैक्सीन लगाई है।aiims rishikesh

आज प्रदेश में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 251 लोग ठीक होकर घर गए। अब तक राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 95039 पहुंच गया है। जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 90133 के पार पहुंच चुका है। कोरोना से आज मौत के मामलों में राहत की खबर रही। राज्यभर के केवल दोनों की जान गई। अब तक 1619 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

aiims rishikesh

Back to top button