Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा विधायक की नैनीताल हाईकोर्ट को मैदानी क्षेत्र में शिफ्ट करने की मांग

काशीपुर : अपने बयानों के ज़रिए अपनी ही सरकार पर हमलावर रहने वाले काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इस बार हाईकोर्ट के स्थानांतरण के मुद्दे पर अपने तर्क रखते हुए प्रदेश की हाईकोर्ट को मैदानी क्षेत्र  में स्थानांतरण करने की माँग उठायी है।

काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि राज्य के गठन के बाद काफी विचार विमर्श के बाद नैनीताल को इसके लिए उर्पयुक्त स्थान पाया गया लेकिन हाईकोर्ट के नैनीताल में होने से वहां का टूरिज्म समाप्त से हो गया है। टूरिज्म के सीजन में वहां महँगाई और पर्यटकों की आवाजाही के चलते मैदानी क्षेत्रों से हाईकोर्ट जाने वाले मुवक्किलों के सामने दिक्कत पेश आती हैं। इसलिए मैदानी क्षेत्र के लोगों की हार्दिक इच्छा है कि माननीय उच्च न्यायलय का भवन मैदानी क्षेत्र में निश्चित किया जाए।

Back to top button