Big News : उत्तराखंड वीडियो : CPU पर युवक के माथे पर चाबी घोंपने का आरोप, 1 दारोगा समेत 3 सस्पेंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड वीडियो : CPU पर युवक के माथे पर चाबी घोंपने का आरोप, 1 दारोगा समेत 3 सस्पेंड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

रुद्रपुर के इन्द्राचौक पर सीपीयू पर चैकिंग के दौरान दीपक नाम के युवक ने माथे पर चाबी घोंपने का आरोप लगाया है। वहीं इसके बाद विधायक राजकुमार ठुकराल समेत युवक के परिजनों और मोहल्ले वालों ने कोतवाली के बाहर जमकर प्रदर्सन किया। इसी के साथ एक दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोप है कि इंद्राचौक पर रमपुरा निवासी दीपक बाइक से आ रहा था। सीपीयू द्वारा उसे रोका गया और उस गाड़ी के कागज दिखाने को कहा गया। इसी बीच दीपक और सीपीयू कर्मी के बीच कुछ बहस हो गयी। युवक ने सीपीयू कर्मियों पर इस दौरान माथे पर बाइक की चाबी निकाल कर उसके माथे में घोंपने का आरोप लगाया है। माथे में चाबी घुसने से से दीपक लहू लुहान हो गया, जिसके बाद उसने यह घटना अपने परिवार वालों मोहल्ले के लोगों को बतायी। गुस्साये लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और कोतवाली पर जाकर आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद धीरे धीरे बात बढ़ने लगी और लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी इसी बीच गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मँगाना पड़ा। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी घटना स्थल पर पहुँच गये। उन्होंने पुलिस को खूब लताड़ा और बेकाबू होती भीड़ को रोकने प्रयास किया तथा पुलिस कप्तान से शहर से सीपीयू हटाने की माँग की।

वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने मामले की जाँच करने की बात करते हुए कार्यवाही की बात कही। वहीँ पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करने की बात की है। फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रमपुरा मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share This Article