Dehradun : उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित की सूचना देने वालों को भाजपा नेता देंगे 5100 रुपये का इनाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित की सूचना देने वालों को भाजपा नेता देंगे 5100 रुपये का इनाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून। उत्तराखंड में जहां कोरोना वायरस के मामलों को भाजपा सरकार गंभीरता से ले रहे है वहीं कोरोवा वायरस का मामला छुपाने पर हत्या के प्रयास के रूप में सरकार मुकदमें भी दर्ज कर रही है। अब तक उत्तराखंड में 7 जमातियों के खिलाफ 307 धारा के तहत यानी हत्यों के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। कुलमिलाकर कहें तो सरकार की तमाम उन अपीलों का भी प्रभाव कई लोगों पर नहीं पड़ रहा है जो जिनमें कोराना के लक्ष्ण पाएं जा सकते है।

खास बात ये है कि कोराना संक्रमित व्यक्ति के लिए ही ये वायरस खतरनाक नहीं है बल्कि जो लोग संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ रहें हैं उनके लिए भी ये खतरनाक है। यहीं वजह है कि सरकार ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है।

देश के कई राज्यों में जमातियों में कोरोना की पुष्टि 

बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी दिल्ली तब्लीगी जमात से लौटे जमाती खतरनाक साबित हो रहे हैँ। अब तक देश के कई राज्यों में जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैंकड़ों जमाती उत्तराखंड में ऐसे हैं जो अपनी पहचान छुपा रहे हैं।

5100 रूपये का इनाम देंगे भाजपा नेता

वहीं ऐसे में कोरोना संक्रमित औऱ संदिग्ध मरीजों को बाहर लाने और उनको उपचार उपलब्ध कराने को लेकर उत्तराखंड के भाजपा नेता कुंवर जपिंद्र सिंह ने एक खास कोशिश की है कि जो कोरोना मरीजों की सूचना पुलिस औऱ प्रशासन देने वाले व्यक्तियों को वह सम्मानित करेंगे और सम्मान की रूप में कोराना संक्रमित व्यक्ति को वह 5100 रूपये का इनाम प्रदेश हित में देंगे। ऐसे में देखना ये होगा कि जब भाजपा नेता ने इस तरह की घोषणा की है तो कितने लोगों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का पता देते है जो अपनी पहचान छुपा रहे हैं।

Share This Article