Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड : 4 साल से मोटी तनख्वाह डकार रहा था फर्जी शिक्षक, उधर मां भी कर रही थी नौकरी

Breakinh uttarakhand newsपौड़ी गढ़वाल(हर्षमणि उनियाल) : पौड़ी गढ़वाल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां एक ओर जहां बरोजगार युवा रोजगार की तलाश में धक्के खा रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही से कई लोग फर्जी तरीके से नियुक्ति पाकर मोटी तनख्वाह डकार रहे हैं जिसकी भनक किसी को नहीं लगती.

 4 साल से मोटी तनख्वाह डकार रहा था फर्जी शिक्षक

आपको बता दें कि पौड़़ी में शिक्षा विभाग की आँखों में धूल झोँक्कर नन्द किशोर नामक एक फर्जी शिक्षक वर्ष 2014 से शिक्षक पद पर तैनात होकर मोटी तनख्वाह डकारता रहा, जिसकी भनक शिक्षा विभाग को 4 साल बीत जाने के बाद अब लगी है. ये शिक्षक पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक कॉलेज हिराखाल में फर्जी दातावेजों के आधार पर तैनात हुआ जिसका खुलासा अब जाकर शिक्षा विभाग पूर्ण दस्तावेजों की जांच करके कर पाया है.

शिक्षक की माँ पहले से ही सरकारी सेवा में 

आरोप है कि नन्द किशोर नाम के इस शिक्षक ने अपनी माँ की तरफ से दिए गए झूठे शपथपत्र को आधार बनाकर स्कूल में तैनाती ले ली. शिक्षा विभाग ने उस वक्त इस शिक्षक को उसके पिता की जगह मृतक आश्रित मानकर नौकरी के हकदार मानकर इस शिक्षक को नौकरी दे दी, जबकि शिक्षक की माँ पहले से ही सरकारी सेवा में है, जो की मृत आश्रित कोटे में साफ़ है कि मृत आश्रित कोटे के तहत सरकारी नौकरी का हकदार है.

आरोपी शिक्षक की माँ की तरफ से झूठे शपथ पत्र में लिखा गया था की वे किसी भी सरकारी सेवा में नही है. दस्तावेजों की जांच और छानबीन के बाद ये खुलासा हुआ, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Back to top button