
देहरादून : मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठी. उत्तराखंड में बीते दिन से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तराखंड में कई जगह बारिश-बर्फबारी हुई.बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में कमी आने से शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में ज्यादा कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है।
बात करें देहरादून की तो सुबह हल्की बारिश जारी है साथ ही विकासनगर-चकराता सहित चारों धामों मेें बर्फबारी हुई. चमोली-पिथौरागढ़ में पहाड़ियां सफेद चादर से ढक गई. वहीं नए साल को देखते हुए उत्तराखंड में बर्फ का लुत्फ उठाने सैलानियों की भीड़ जमा होने की उम्मीद है. औली सहित कई ऐसी जगह है जहां हर साल स्पेशली बर्फ का लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंचे हैं.बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में कमी आने से शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में ज्यादा कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 12-13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई है साथ ही कई जगहों पर ठंडी हवाएं चलेंगी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा के कुछ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। आज और कल राज्य के कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं।