देहरादून : आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने आज गुरुवार को देहरादून के पलटन बाजार पहुंचे। आप अध्यक्ष ने यहां अतिक्रमण हटाने के बाद व्यापारियों को हुए नुकसान को लेकर कई व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों का दर्द और गुस्सा साफ झलकता नजर आया।
व्यापारियों का कहना था कि पूरे देश में कोरोना के दौरान सभी प्रतिष्ठान बंद रहे थे जिसमें बाजार की दुकानें भी शामिल थी। अब जब सरकार ने सब कुछ खोलने के आदेश दिए तो सभी व्यापारी एक बार फिर नुकसान से उबरने के लिए दुकानें चलाने लगे लेकिन न्यायालय के फरमान के बाद सरकार ने उनकी दुकानों पर जेसीबी से तोड़फोड़ की जो सरासर गलत है।
आप अध्यक्ष ने कहा कि वह न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन राज्य की संवेदनहीन सरकार से उनकी नाराजगी है। सरकार को व्यापारियों के नुकसान और कोरोना काल के बुरे वक़्त को देखते हुए त्यौहारों तक कुछ हल निकालना चाहिए था। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब आने वाला समय त्योहारों का है नवरात्र, दिवाली और दशहरा से व्यापारियों को थोड़ा बहुत उम्मीद थी लेकिन इस तरह की तोड़फोड़ से व्यापारियों की उम्मीदें टूट गई हैं। कलेर ने कहा की सरकार को व्यापारियों से वार्ता करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने ऐसा भी नहीं किया। जिससे व्यापारियों में बहुत रोष है।