Nainital

उत्तराखंड : भूकंप से इंडियन ऑयल के टैंक में तेल रिसाव से लगी भीषण आग, ITBP समेत कई टीमें मौके पर!

लाल कुआं : आईओसीएल डिपो हल्दुचौड में मॉक ड्रिल के दौरान लगी आग को काबू पाने के लिए पुलिस को सूचित किया गया। वायरलेस के द्वारा पुलिस प्रशासन ने एसडीएम को सूचना भेजी जिसमें एसडीएम ने अपने आईआरएस सिस्टम को एक्टिवेट कर सभी विभागों को सूचना भेज कर मुंव करवाया इस मॉक ड्रिल के दौरान इलेक्ट्रिक विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर पंचायत लालकुआँ, जल संस्थान और पुलिस विभाग, एसडीआरएफ, आइटीबीपी, फायर स्टेशन सर्विस , परिवहन विभाग , खाद्य आपूर्ति विभाग तथा मेडिकल विभाग मौजूद रहे

एसडीएम विवेक राय ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मकसद था कि आपातकालीन स्थिति में कैसे सभी विभागों को एक्टिवेट किया जाए और इनका आपस में समन्वय बनाया जाए। वहीं एसडीएम जो कि इस मॉक ड्रिल की कप्तानी कर रहे थे। उनका बताया कि सभी विभागों को सुबह 11:00 बजे सूचित किया गया तत्पश्चात वायरलेस सेट पर सभी विभागों को सूचना दी गई कि भूकंप से इंडियन ऑयल के एक टैंक में रिसाव हो गया है और आग लग गई है और तुरंत मौके पर पहुंचे सभी विभागों को वायरलेस के माध्यम से सूचना देकर आईओसीएल में मूव कराया गया ,कम से कम समय में कैसे सभी संसाधनों को इकट्ठा किया जाता है यह बताना टीम का मकसद था। इन सभी टीमों को इकट्ठा करके दो अलग-अलग टीमों में बांटा गया ।जिसमें से एक टीम को आसपास के लोगों को सूचित करना व सुरक्षित स्थान पर भेजना था

वहीं दूसरी टीम का काम डीपो के अंदर जाकर मौके पर कार्यवाही करना व ऑपरेशन करना था ,इस प्रोग्राम के दौरान सभी टीमें ने सराहनीय कार्य किया। इस मॉक ड्रिल में आइटीबीपी की टीम का भी साथ व मदद ली गई साथ ही साथ मेडिकल विभाग ने भी बहुत साथ दिया।

https://youtu.be/UtrQSteJ7xo

 

Back to top button