Big News : उत्तराखंड : 18 साल की लड़की को दोगुने उम्र के शादीशुदा आदमी से हुआ प्यार, फिर हुआ खौफनाक अंत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 18 साल की लड़की को दोगुने उम्र के शादीशुदा आदमी से हुआ प्यार, फिर हुआ खौफनाक अंत

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeरामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के ललितपुर गांव में शुक्रवार को लीची के बाग का नजारा देख स्थानीय लोग औऱ पुलिस हैरान रह गई। जी हां लीची के बाग में एक शादीशुदा युवक ने अपनी से आधी उम्र की प्रेमिका संग फांसी लगाकर खुदकुशी करली। वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक प्रेमी दो बच्चों का पिता

मृतक प्रेमी की पहचान सुरेंद्र उर्फ कन्नू (35) पुत्र वीरेंद्र सिंह मूल रूप से रतनपुर कॉलोनी कानपुर नगर, के रुप में हुई…जो पिछले डेढ़ साल से वह थारी गांव में पत्नी कंचन और दो बच्चों के साथ रहता था और ट्रांसपोर्टर का काम करता था। वहीं मृतका की पहचान संजना (18) पुत्री देवेंद्र सिंह के रुप में हुई जो प्रेमी के किराए के मकान में ही किराए में रहती थी।

अपनी मां का इकलौता सहारा थी मृतका

जानकारी मिली है कि मृतक पहले अपनी मां के साथ रहती थी और अपनी मां का इकलौता सहारा थी जो आजकल अकेली थी। गुरुवार को सुबह 8 बजे दोनों अचानक घर से गायब मिले। शाम के समय करीब 6.15 बजे के आसपास ललितपुर गांव में आशीष चतुर्वेदी के लीची के बाग में माली ने दोनों के शवों को पेड़ से लटका हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

दोनों घर से गायब मिले तो मृतक की पत्नी पहुंची कोतवाली

सूचना मिलते ही मौके पर पीरूमदारा चौकी प्रभारी कवींद्र शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे औऱशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पाकर मृतक की पत्नी कंचन भी पहुंची। कोतवाल रवि कुमार सैनी के अनुसार पति के घर से काफी देर तक गायब मिलने और लड़की के भी गायब रहने के बाद सुरेंद्र की पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर पति की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। बाद में महिला को पीरूमदारा चौकी भेजा गया था और खोजबीन शुरू की गई। पत्नी कंचन ने संजना की मां को भी फोन पर घटना की सूचना दी थी।

एक साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था-पत्नी

पीरूमदारा चौकी प्रभारी कवींद्र शर्मा के अनुसार पूछताछ में कंचन ने बताया कि एक साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसका उसने विरोध किया लेकिन दोनों नहीं माने। बताया कि उसने इसके बारे में मृतका की मां को भी बताया था और उसकी मां ने उसे फटकारा था लेकिन वो फिर भी नहीं मानी।

पानी की बोतल, चिप्स औऱ रस्सी लेकर गए बाग में

जानकारी मिली है कि दोनों गुरुवार सुबह 8 बजे के करीबन पानी की बोतल, चिप्स औऱ रस्सी लेकिन लीची के बाग पहुंचे थे। मौके से पुलिस को एक बैग मिला जिसमे युवक के कपड़े और ड्राइविंग लाइसेंस था।

कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि दोनों को फांसी खाए समय हो गया है। शव अकड़े हुए थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने करीबन गुरुवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच फांसी लगाई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article