Nainital

भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी से नाराज होकर धरने पर बैठे मेयर, पुलिस से जमकर नोकझोंक

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी में भाजपा पार्षद तन्मय रावत की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में जमकर हंगामा जारी है। गिरफ्तारी का विरोध करने पहुंचे हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला और दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल सहित भारी संख्या में भाजपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से भाजपा नेताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई, दरअसल भाजपा पार्षद तन्मय रावत द्वारा कुछ दिन पहले रोडवेज के पास एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कोतवाली में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं का कहना है कि पुलिस ने जान बूझकर बदले की की भावना से यह कार्यवाही की है और जब तक कोतवाल संजय कुमार का तबादला नहीं होता तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर कोतवाली में ही बैठे रहेंगे, धरने पर बैठे मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है, पुलिस किसी भी मामले में भाजपा जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनती लिहाजा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।

Back to top button