Dehradun : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिल्ली एम्स में की सांसद अजय भट्ट से भेंट, जाना स्वास्थ्य का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिल्ली एम्स में की सांसद अजय भट्ट से भेंट, जाना स्वास्थ्य का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ajay bhatt

ajay bhatt

दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज बुधवार को नई दिल्ली एम्स में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया. बता दें कि सांसद अजय भट्ट बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो की दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।

वहीं बता दें कि बीते दिनों वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी चौबे भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  वो भी द केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को जैसे ही नैनीताल सांसद अजय भट्ट के नई दिल्ली एम्स में भर्ती होने की सूचना मिली उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के दिग्गज नेता से भेंट कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. साथ ही नई दिल्ली के कई प्रवासी संगठनों ने भी सांसद अजय भट्ट से भेंट करने की कोशिश की लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के चलते हुए प्रवासी संगठनों की सांसद भट्ट से मुलाकात नहीं हो पाई। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन सभी की शुभकामनाएं सांसद भट्ट तक पहुंचायी गयी।

Share This Article