हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर चिड़ियापुर के पास आल्टो और क्वालिस कार की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो दरोगा सहित 10 सिपाही घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद से एक ऑल्टो कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। दूसरी कार क्वालिस हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही थी। जैसे ही दोनों कार चिड़ियापुर के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। आमने सामने की टक्कर में ऑल्टो सवार दो लोगों की मौत हो गयी है। जिनके शव को पोस्टमार्टम कर लिए जिला अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। सड़क दुर्घटना में मरने वालों में महेंद्र पुत्र राजवीर निवासी कुरैशी मोहल्ला अमरोहा यूपी, रितेश पुत्र राजेन्द्र निवासी मोहल्ला बत्ती अमरोहा यूपी शामिल है। तथा घायलों में अजय रस्तोगी, प्रमोद, राजसिंह, सोहनवीर, बाबुराम, विशाल, अमित व अभिमन्यु शामिल है। जबकि क्वालिस कार में सवार सहारनपुर पुलिस लाइन निवासी दो दरोगा सहित 10 सिपाही घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
Sign in to your account