थानाध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि 28 सितम्बर 2016 को पास के एक गांव की छात्रा को तीन लोग रामपुर उत्तरप्रदेश के किसी स्थान पर ले गए थे. जहां तीनों युवकों ने छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया. तभी से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने तीनों के घरों में कुर्की भी की. साथ ही पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था.
वहींं आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को रामपुर (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों को प्राइवेट कार से मेडिकल के लिए ले जाया गया.
आपको बता दें कि इस घटना को डेढ़ वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे लेकिन पुलिस लगातार इन आरोपियों को पकड़ने के लिए जी जान लगाए थी और चारों तरफ खबरियों को भी इत्तिला किया हुआ था. जिसके बाद आज दो आरोपी पकड़ में आए. इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.