देहरादून : बुधवार को हुई त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में 36 प्रस्ताव लाए गए जिसमे से त्रिवेंद्र सरकार की 35 प्रस्तावों पर सहमति बनी और एक बिंदू को रद्द किया गया. इस कैबिनेट में त्रिवेंद्र सरकार बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खैर पर मेहरबान हुई. त्रिवेंद्र सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में कैलाश खैर को 1 करोड़ 67 लाख का भुगतान करने का फैसला किया. 3 साल से केदारनाथ में आयोजित कार्यक्रम के भुगतान के लिए भटक रहे गायक कैलाश खेर का करीब एक करोड़ 67 लाख का भुगतान करने पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
कैलाश खेर ने केदारनाथ पर टेली बनाई थी फिल्म
गौर हो की तत्कालीन हरीश रावत सरकार में कैलाश खेर ने केदारनाथ पर टेली फिल्म बनाई थी। जानकारी मिली थी कि इसके लिए तत्कालीन हरीश रावत की सरकार ने अकेले कैलाश पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस फिल्म के भुगतान का मामला लंबे समय से चल रहा है। इस मामले में गायक कैलाश खेर ने उस समय के सूचना महानिदेशक डॉ. पंकज कुमार पांडेय से मुलाकात की थी और तब से लेकर अब तक भुगतान नहीं हुआ था. आज हुई कैबिनेट बैठक में त्रिवेंद्र सरकार ने कैलाश खैर को 1 करोड़ 67 लाख रुपये भुगतान करने का फैसला किया.
अमिताभ बच्चन से लेकर हेमामालनी ने किया था काम
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमामालनी, सोनू निगम, शान, अर्जित, अनुपम खेर, अनुप जलोटा जैसे कलाकारों ने काम किया है।