देहरादून : त्रिवेंद्र सरकार की प्रस्तावित आज की कैबिनेट बैठक टल गई। इसकी वजह पिथौरागढ़ उपचुनाव के चलते कार्यक्रमों में मंत्रियों का व्यस्त होना बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ उपचुनाव में कई मंत्री प्रचार कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण ये कैबिनेट बैठक टाली गई है. क्योंकि त्रिवेंद्र सरकार पिथौरागढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. त्रिवेंद्र सरकार ने पिथौरागढ़ सीट पर जीत का दावा किया है और सरकार के मंत्री जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मंत्रियों के कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते कैबिनेट बैठक टालने की बात कही जा रही है।
बता दें कि पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जिसमें भाजपा ने दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस से अंजू लुंठी चुनाव के मैदान में हैं.