मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में साल की पहली बर्फबारी हुई. साल की पहली बर्फबारी की पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने काफी लुत्फ उठाय़ा और सैलानी बर्फबारी में जमकर थिरके। वहीं बात करें देहरादून की तो देहरादून में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए कई राज्यों के लोग मसूरी पहुंचे और बर्फबारी देख उनके चेहरे खिल गए। मसूरी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी के लाल टिब्बा में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे से कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हुई जिसका सैलानियों ने लुत्फ उठाया। सैलानी डांस करते हुए नजर आए।मसूरी में खड़े वाहन भी बर्फ से ढके दिखे।
वहीं देहरादून में भी मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ। देहरादून में आज धूम न आने से ठंड बढ़ी।