
ऊधमसिंहनगर : उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने के अंतर्गत राजा कॉलोनी में घर के अंदर से एक ही परिवार के चार लोगों के कंकाल बरामद किए गए हैं बताया जा रहा है कि इस घटना को एक साल पहले अंजाम दिया था लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। वहीं खबर मिली है कि प्रॉपर्टी के लालच में पड़कर दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने सास, ससुर और दो सालियों की हत्या की और फिर उनके शवों को घर में ही दफन कर दिया जिसकी एक भनक तक एक साल तक किसी को नहीं लगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दामाद ने लगभग 1 वर्ष पहले घटना को अंजाम दिया था और आज चार लोगों के कंकाल बरामद हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शवों की खोजबीन के लिए घर की खुदाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर आईजी कुमाऊं अजय रौतेला और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंच गए हैं।