
जी हां पिथौरागढ़ जिले के धारचूला यानी की भारत नेपाल सीमा पर हज़ारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर का कहना है कि वह 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं। इस दौरान मजदूरों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।