बंगाल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, इस वीडियो में एक वृद्ध महिला लता मंगेशकर जी का ‘एक प्यार का नगमा’ गाना गाते नजर आ रही है, इस वीडियो के आमजन तो क्या बुलीवुड जगत के लोग मुरीद हो गए हैं। इतनी ही इन इस महिला ने लता जी के गाने को इतनी सिद्दत के साथ गाया है कि उनकी तुलना लता मंगेशकर से हो रही है।
यह वीडियो बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो फेसबुक पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया है. वीडियो में महिला ने जिस खूबसूरती से गाने को गाया है वह लता मंगेशकर की आवाज से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग कमेंट कर इस महिला की आवाज की दाद दे रहे हैं.
फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, 48 हजार लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. और हजारों लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. लोग इस महिला की तुलना लता मंगेशकर से कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 46.6 हजार बार शेयर किया जा चुका है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.