highlightInternational News

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरि शुक्ला को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

CHINA CORONA

इंग्लैंड के उत्तर पूर्व इलाके में रहने वाले 87 साल के भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरि शुक्ला को पहली वैक्सीन दी जाएगी। जी हां भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरि शुक्ला दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल होने जा रहे हैं जिन्हें कोरोना की पहली विकसित वैक्सीन दी जा रही है. हरि शुक्ला को न्यू कैसल अस्पताल में अमेरिकी कंपनी फाइजर द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.  इस पर हरि शुक्ला ने कहा कि ये उनका फर्ज है कि वे कोरोना की पहली वैक्सीन लें. कोरोना की ये वैक्सीन दो डोज की है, जिसकी पहली डोज आज हरि शुक्ला समेत कई लोगों को दी जा रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज के दिन को वैक्सीन डे घोषित किया है.

आज से ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान

बता दें कि ब्रिटेन में आज से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा टीकाकरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दे रही है.  ब्रिटेन ने पिछले हफ्ते ही फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को आपातकाल प्रयोग के लिए अनुमति दी थी. ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया था.

जिम्मेदारी निभाकर खुश हूं- हरि शुक्ला

इस पर हरि शुक्ला का कहना है कि वो बहुत खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि हम इस महामारी को खत्म करने के करीब पहुंच रहे हैं, मैं अपना फर्ज निभाकर खुश हूं, मुझे लगता है कि ये मेरा कर्तव्य है कि मैं इस काम में जो कुछ कर सकूं वो करूं. हरि शुक्ला ने कहा कि नेशनल हेल्थ सर्विस के संपर्क में रहने से उन्हें पता है कि वे कितनी कठिन मेहनत करते हैं, मेरे मन में उनके लिए बहुत इज्जत है, वो हमें सुरक्षित रखते हैं, मैं उनका आभारी हूं.

Back to top button