मुरादाबाद : लॉकडाउन में पुलिस लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आई है। पुलिस के जवान अलग-अलग जगह फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। कहीं खाना खिल रहे हैं, तो रहने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। लोगों को हर जरूरत का सामान उनके घर में है उपलब्ध करवा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग पुलिस को फोन कर परेशान कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने पुलिस से रात को फोन कर समोसे मंगवाए। जिसकी शिकायत पुलिस ने डीएम से की। डीएम ने समोसे तो खिलाए, लेकिन उससे पहले जो करवाया उससे युवक के होश ठिकाने जरूर आ गए।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में डोरस्टेप डिलीवरी की इस व्यवस्था की आड़ में पुलिस के साथ मजाक करना एक युवक को भारी पड़ गया। रामपुर के रहने वाले एक युवक ने रविवार रात हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस को उसके घर चार समोसे पहुंचाने को कहा।
पुलिस ने युवक की बदमाशी समझते हुए उसे एक बार मना किया, लेकिन चेतावनी देने के बाद भी वह नहीं माना तो पुलिस को मजबूरन उसके घर तक समोसे पहुंचाने पड़े। पुलिस ने उसे समोसा तो दिया, लेकिन साथ ही सरकारी सुविधा का दुरुपयोग करने के कारण उसे सजा भी दी गई। उससे पास की ही नाली साफ कराई गई।