highlightNational

कानपुर एनकाउंटर : गांववाले बोले- साहब माफ करो, वो जिंदा बच गया तो हमें मार डालेगा

ankita lokhandeकुख्यात बदमाश विकास दुबे को लेकर गांव वालों में खौफ है। लोगों का बयान लेने जब पुलिस गांव पहुंची तो सभी चुप्पी साधे थे और पुलिस से एक शख्श बोला- साहब माफ करो, हमे कुछ नहीं कहना, अगर कुछ बोला और वो बचकर वापस आ गया तो हम सबको मार डालेगा…बस इसी डर के कारण सभी चुप हैं।

बिकरू गांव में विकास दुबे का खासा आतंक

जी हां बिकरू गांव में विकास दुबे का खासा आतंक है इसलिए वहां कोई कुछ कहने से या बताने से बच रहा है। पुलिस बिकरु गांव के लोगों से पूछताछ करने पहुंची तो सब डरे सहमे दिखे और कुछ कहने से बचते दिखे।

थाने में घुसकर की थी हत्या,लूट, डकैती, हत्या के प्रयास समेत कुल 60 से अधिक केस दर्ज

गांव वालों का कहना था कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार पालते हैं। विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है। जिससे एक बात तो साफ है कि विकास का गांव में इतना आतंक है कि कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है। विकास इतना कुख्यात है कि उसने थाने में घुसकर हत्या की है। साथ ही विकास पर भाजपा नेता समेत पांच हत्या के केस दर्ज हैं। इसके अलावा लूट, डकैती, हत्या के प्रयास समेत कुल 60 से अधिक केस हैं। फिर भी उसके रुतबे में कोई कमी नहीं आई।

विकास ने करोड़ों का घर बनाया है और कई गाड़ियां खरींदी. विकास की अरबों की संपत्ति बनाई। विकास का पुलिस के साथ उठना बैठना रहता है। आज भी उनका कहना है कि पुलिस तीन चार दिन गांव में रहेगी, उसके बाद चली जाएगी। आगे की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन देगा। इसलिए ये लोग मुंह नहीं खोल रहे हैं। कुलमिलाकर विकास की दहशत इतनी है कि पुलिस पर लोगों का भरोसा नहीं रहा है। विकास का बेटा रुस में पढ़ता है और एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है एक बेटा मां के साथ लखनऊ में रहता है।फिलहाल विकास दुबे फरार है औऱ पुलिस की तलाशी जारी है।

Back to top button