highlightNational

गजब : कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति ने बनवाया सोने का मास्क, कीमत जानकर हौरान रह जाएंगे आप

ankita lokhandeदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हमारे कोरोना योद्धा लोगों को मास्क पहनने औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इनका पालन न करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। अधिकतर लोग मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और जो मास्क रा प्रयोग नहीं कर रहा उन पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति और उसका मास्क खासा चर्चाएं बटोर रहा है। जी हां क्योंकि उस व्यक्ति का मास्क है ही कुछ खास।

बनवाया सोने का मास्क, लाखों में कीमत

दरअसल महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के निवासी शंकर कुराडे ने खुद के लिए सोने का एक मास्क बनवाया है.  जिसकी कीमत 2.89 लाख रुपये बताई गई है. शंकर ने दावा किया कि इस मास्क में छोटे-छोटे छेद हैं, जिससे सांस लेने में कोई समस्या नहीं होती है. हालांकि शंकर का कहना है कि उसे नहीं पता है कि यह मास्क कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कितना कारगार साबित होगा।

शरीर में पहना तीन किलों का सोना

जानकारी मिली है कि शंकर सोना पहनने के काफी शौकीन हैं। शंकर ने लगभग 3 किलो सोना पहना है. शंकर के गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ की सभी उंगलियों में सोने की अंगूठियां और एक गोल्ड ब्रेसलेट भी पहना है. वहीं अब उन्होंने सोने का मास्क भी बनवा डाला जो 5 तोले सोने का है.

परिवार के लिए बनाने जा रहे सोने का मास्क

शंकर  का कहना है कि ‘मैंने टीवी पर कोल्हापुर में एक व्यक्ति को चांदी का मास्क पहने हुए देखा, जिसके बाद मेरे मन में भी सोने का मास्क बनवाने का विचार आया. शंक ने बताया कि उसने सोने के मास्क बनाने की बात ज्वैलर्स को बताई और सुनार ने लगभग एक हफ्ते में सोने के मास्क को तैयार कर दिया। शंकर ने कहा वह परिवार वालों के लिए भी ऐसा मास्क बनवाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार वालों को गोल्ड बहुत पसंद है, अगर वो भी ऐसा मास्क पहनना चाहते हैं तो मैं उनके लिए इसे तैयार करवा दूंगा.

 

ankita lokhande

 

Back to top button