Big NewsNational

लग्जरी कार का कटा अब तक का सबसे लग्जरी चालान, इतने में नई कार आ जाए

Breaking uttarakhand newsदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद कई भारी भरकम चालान के बारे में आपने सुना होगा लेकिन अहमदाबाद में एक कार का इतना भारी जुर्माना पुलिस ने काटा की जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि जुर्माने का भुगतान कार मालिक ने तुरंत कर दिया. ये जुर्माना अब तक का सबसे अधिक 9 लाख 80 हजार का चालान हुआ है. कार पर न तो नंबर था और न ही कार चला रहे शख्स के पास कोई भी कागज.

लग्जरी कार में नहीं था नंबर प्लेट

दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर पुलिस ने एक पोर्शे कार के मालिक से कार में नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने के आरोप में 9 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वूसल लिया. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रिहा है. रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी मालिक ने ये पैसे बतौर जुर्माना चुका भी दिए हैं.

जिस गाड़ी का पुलिस ने चालान काटा वो पोर्शे कंपनी की है जिसे बेहद लग्जरी माना जाता है. बाजार में इस गाड़ी की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये के आसपास है. बता दें कि गुजरात पुलिस ने बीते महीने में करीब ऐसे 10 लग्जरी गाड़ियों का चालान काटा है.

 

Back to top button