Big News : खबर उत्तराखंड की खबर का असर, साइन बोर्ड से हटने लगे देहरादून मेयर के पोस्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खबर उत्तराखंड की खबर का असर, साइन बोर्ड से हटने लगे देहरादून मेयर के पोस्टर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून : एक बार फिर से खबर उत्तराखंड की खबर का असर देखने को मिला। जी हां खबर उत्तराखंड ने देहरादून शहर के साइन बोर्ड पर लगे मेयर के जन्मदिन के पोस्टर्स की खबर प्रमुखता सेलगाई थी जिससे शहर की खूबसूरती तो खराब हो ही रही है साथ ही पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं हमने लगातार इस खबर को प्रमुखता से उठाया और यहां तक की हमारे संवाददाता ने नगर आयुक्त से भी इसको लेकर सवाल किया तो नगर आयुक्त ने कहा कि मेयर साहब के पोस्टर हैं हम कैसे हटा सकते हैं।

वहीं फिर खबर उत्तराखंड द्वारा ये भी खबर प्रकाशित की गई कि भाजपाइयों के आगे नगर निगम नतमस्तक हैं। हमारी खबर का असर हुआ और देहरादून में कई जगहों से पोस्टर हटाए गए हैं। रेलवे स्टेशन के पास लगे पोस्टरों को हटाया गया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि इन साइन बोर्डों पर सुबह तक मेयर के जन्मदिन के पोस्टर लगे थे लेकिन दोपहर 2 बजे के आसपास तक सभी को हटाया गया। हालांकि कहीं कहीं पर पोस्टर साइन बोर्ड के नीचे लगे हैं लेकिन इससे पहले की जो तस्वीर थी वो निराशाजनक थी। साइन बोर्डों को पूरा पोस्टर से ढक दिया गया था और पर्यटकों को कहीं जाने में दिक्कत हो रही थी। पर्यटकों की ये परेशानी न तो नगर निगम को दिखी और न ही सरकार के किसी मंत्री-विधायक को। लेकिन खबर का असर हुआ और पोस्टर हटाए जा रहे हैं।

देखने वाली बात होगी कि आखिर देहरादून की बदसूरत बनाने वाले ढेर सारे पोस्टर कब हटाए जाते हैं जिससे सिटी और स्मार्ट बने।

Share This Article