Chamolihighlight

उत्तराखंड : खुल गए हेमकुंड साहिब के कपाट, रोजाना 1000 श्रद्धालु करेंगे दर्शन

cm pushkar singh dhami
चमोली: चारधाम के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो गई है। आज हेमकुंड साहिब के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। हेमकुंड वासी श्री गुरू गोबिंद सिंह के चरणों में अरदास के लिए उनके भक्तों के जत्थे पहुंचने लगे हैं।

यात्रा की समाप्ति की तारीख ट्रस्ट की ओर से अभी निश्चित नहीं की गयी है। ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि मौसम के मिजाज के अनुसार यात्रा समाप्त करने का फैसला बाद में लिया जाएगा। यह प्रयास किया जाएगा कि यात्रा अधिक से अधिक समय तक चल सके।

ट्रस्ट ने कहा कि जो भी यात्री दर्शन करना चाहते हैं, वो ऋषिकेश गुरुद्वारा में ट्रस्ट कार्यालय में पंजीकरण कराकर पास लेकर ही प्रस्थान करें। पास नहीं लेने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दर्शन के लिए रोजाना 1000 श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

Back to top button