Dehradun

हरदा बोले-कोरोना वायरस का जो खतरा सचिवालय कर्मचारियों के लिए है वो औरों के लिए भी है

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में दहशत फैली है तो वहीं उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर माहौल गर्मा गया है। जी हां हरीश रावत ने कोरोना को लेकर सरकार को एक के बाद एक कर घेरना शुरु कर दिया है। एक बार फिर से हरीश रावत ने कोरोना वायरस के चलते सरकार की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सचिवालय व सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्तिथि की अनिवार्यता को स्थगित कर दिया, बहुत सराहनीय कदम उठाया। मगर जो आमजन, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेता है, उसको तो अब भी अपना अँगूठा लगाना पड़ रहा है, तांकि आधार कार्ड के साथ उसके अँगूठे का मिलान हो सके और तभी उसको राशन डिलीवर हो रहा है और यदि वो अँगूठा नहीं लगायेगा, तो उसको राशन नहीं मिल पायेगा,कोरोना वायरस का जो खतरा औरों के लिये है, सचिवालय और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिये है, वो राशन की दुकान से राशन लेने वाले व्यक्तियों के लिये भी है…..।

Back to top button