
देहरादून : हवलदार प्रवीण कुमार जोशी का शव आज दोपहर बाद देहरादून स्थित उनके आवास पर पहुंच गया। प्रवीण को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर भारी भीड़ जमा हुई। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का वहां जन सैलाब उमड़ा.
आपको बता दें कि चेन्नई के पल्लवराम आर्मी कैंप में आपसी कहासुनी के बाद रायफल मैन जगसीर सिंह ने उत्तराखंड के रहने वाले हवलदार प्रवीण कुमार जोशी की गोलीमार कर हत्या कर दी और साथ ही खुद को भी भी गोली मारकर खुदकुशी करली.
जानकारी मिली है कि दोनों ही जेके राइफल्स के जवान थे. इनके बीच कहासुनी हो गई थी जिसके बाद खराब आचरण की वजह से राइफल मैन को हवलदार ने दंडित किया था। पुलिस के अनुसार ये घटना मंगलवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। रायफल मैन ने प्रवीण कुमार जोशी के कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस दौरान जवान प्रवीण कुमार जोशी सो रहे थे. जिसके बाद रायफल मैन जगसीर सिंह ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. ये पूरी घटना की है.