हरियाणा पुलिस में मंगलवार को डीजी स्तर के कई अधिकारियों के तबादले किए गए. बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओ पी सिंह को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. ओ पी सिंह केके राव की जगह लेंगे. केके राव को अब गुड़गांव का कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील को हरियाणा का डीजी क्राइम नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओ पी सिंह सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. वह मुख्यमंत्री दफ्तर (सीएमओ) में स्पेशल ऑफिसर (कम्यूनिटी पुलिसिंग एंड आउटरीच) हैं. आईपीएस ओपी सिंह 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
बता दें कि 14 जून को सुशांत इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में पंखे से लटके मिले थे। हरे रंग के कपड़े में फांसी लगातार सुशांत की आत्महत्या की खबर है। वहीं उनके फैंस और बॉलीवुड हस्तियां सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.