Dehradun

देहरादून : संडे बाजार में पसरा सन्नाटा जल्द होगा खत्म, प्रशासन एक्शन में

Breaking uttarakhand newsदेहरादून के संडे बाजार में पसरा सन्नाटा जल्द होगा खत्म। जी हां पिछले साल से चल रहे सन्डे मार्किट का विवाद का जल्द हल हो सकता और इस मामले में प्रशासन जल्द फैसला ले सकता है। हाई कोर्ट ने भी जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को ज़मीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। हाई कोर्ट ने इसके लिए 3 महीने का समय दिया है। एक साल पहले संडे बाजार में करीब 400 से 500 छोटी बड़ी दुकाने लगती थी साथ ही कुछ ठेलिया भी लगती थी!, लेकिन एक साल पहले जिला प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर अब एक तिराई झंडा बाजार के पास दरबार साहिब की भूमि पर बाजार लगाते है जबकि करीब 200 व्यापारी परेड ग्राउंड में हर रविवार को समान बेचते है।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की संडे बाजार से व्यापारियों की आजीविका चलती है साथ ही हज़ारो लोग इस बाजार से ज़रूरत को पूरा करते हैं। कम दामों में कपड़े, जूते सहित अन्य समान की इस साप्ताहिक बाजार में खूब खरीददारी होती है। ऐसे में हाई कोर्ट ने सभी केहित को ध्यान में रखते हुए फैसला करने को कहा है. साथ ही जिलाधिकारी और नगर आयुक्त फैसला लेने के बाद हाई कोर्ट में जवाब देंगे!

Back to top button