International News

लोगों को मगरमच्छ बना सकती है कोरोना वैक्सीन, महिलाओं को उग आएगी दाढ़ी!

ब्राजील के राष्ट्रपति का अजीब बयान, बोले- लोगों को मगरमच्छ में बदल सकती है कोरोना वैक्सीन

कोरोना का कहर देशभर में जारी है। भारत में कुछ हद तक कोरोना का कहर कम हुआ है लेकिन कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। मौतों के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। अगर आपको कहा जाए की कोरोना वैक्सीन से आप मगरमच्छ बन सकते हैं और महिलाओं की दाढ़ी उग आएगी तो आपका रिएक्शन क्या होगा। जाहिर सी बात है आप भी हैरान रह जाएंगे।

तो बता दें कि ऐसा ही बयान दिया है ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने। जी हां ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने वैक्सीन को लेकर अजीब बयान सामने आया है। उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है जिसे सुन हर कोई हैरान है। बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोगों को मगरमच्छ में बदल सकती है। साथ ही कहा कि महिलाओं को दाढ़ी उग आ सकती है। आपको बता दें कि दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो पहले भी महामारी को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिन पर काफी विवाद हुआ था। आपको बता दें कि उन्होंने महामारी के शुरुआती दिनों में इसकी तुलना ‘हल्की बुखार’ से की थी।

Back to top button