highlightNainital

जनता की जुबां पर जल्द होगा ‘भाजपा हटाओ कांग्रेस लाओ’ का नारा : इंदिरा ह्रदयेश

amit shahहल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने पीसी कर त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल के कार्यकाल को विफल बताया . पीसी के दौरान इंदिरा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया औऱ उनके कार्यकाल को विफल बताया।

रोजगार के नाम पर निकाली गई पहली भर्ती में भी बड़ी धांधली हुई- इंदिरा

इंदिरा ने कहा कि प्रदेश की सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है और कहीं नजर विकास कार्य नहीं आ रहा। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि  मुख्यमंत्री खुद अपनी घोषणाओं को ही पूरा नहीं करा पा रहे हैं। वहीं इंदिरा ने हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि रोजगार के नाम पर निकाली गई पहली भर्ती में भी बड़ी धांधली हो गई जो की शर्मनाक है।

विकास प्राधिकरण सरकार के गले की हड्डी बन चुका-इंदिरा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के अंदर विकास प्राधिकरण सरकार के गले की हड्डी बन चुका है। राज्य की स्थिति बेहद दुखद है, हर तरफ हाहाकार मचा है। इंदिरा ने आगे हमला करते हुए कहा कि जनता की जुबान पर जल्द भाजपा हटाओ कांग्रेस लाओ का नारा होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को एमबी इंटर कॉलेज से रामलीला ग्राउंड तक लालटेन यात्रा निकलेगी और प्रदेश के सभी बड़े नेता और हजारों लोग लालटेन यात्रा में शामिल होंगे।

https://youtu.be/byIARuReVzY

Back to top button