Highlight : उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष के बेेटे ने कंटेनमेंट जोन के लोगों के साथ दिया धरना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष के बेेटे ने कंटेनमेंट जोन के लोगों के साथ दिया धरना

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में गली नम्बर 3 को प्रशासन ने 6 दिन पहले कंटेनमेंट जोन तो बना दिया लेकिन यहां की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिसके विरोध में आज कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कंटेनमेंट जोन के बाहर धरना दिया। सुमित हृदयेश ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही कंटेनमेंट जोन के लोगों ने भी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, लोगों का कहना है कि कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद प्रशासन ने उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की। इस दौरान सुमित हृदयेश ने प्रशासन के अधिकारियों पर फोन ना उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन के अधिकारियों को फोन मिलाया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाए गए और ना ही यहां के लोगों के लिए कोई व्यवस्था की गई। सरकार और प्रशासन यहां के गरीब लोगों के लिए व्यवस्थाएं करने के बजाए उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है और ना ही क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है और नगर निगम भी कूड़ा नही उठवा रहा है.

आपको बता दें कि 6 दिन में क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव नही मिला, उसके बाद भी क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन से लोगों के लिए व्यवस्थाएं करने के साथ ही जल्द ही क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त करने की मांग की। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। वहां पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। किसी भी समस्या के लिए सीधे कंट्रोल रूम में संपर्क करें। उन्होंने अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन में सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Share This Article