
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी ऑफिस में एलपी ड्यूटी पर पर तैनात सिपाही विजय गौड़ गंगानगर में रहता था। विजय का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिसके चलते उसने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने सिपाही की पत्नी को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।