highlightNainital

हल्द्वानी में स्मैक तस्करी करते दो गिरफ्तार, एक नैनीताल तो दूसरा बरेली का

appnu uttarakhand newsहल्द्वानी-लॉकडाउन में वनभूलपुरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान 100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से एक नैनीताल और दूसरा यूपी के बरेली का रहने वाला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्करों में एक तस्कर वनभूलपुरा और दूसरा बरेली का रहने वाला है। जानकारी ये भी मिली है कि दोनों काफी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही स्मैक की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा टैंपू भी पुलिस ने सीज किया है। वहीं पुलिस तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि यह दोनों तस्कर क्षेत्र में लंबे समय से तस्करी कर रहे थे लिहाजा इनका आपराधिक इतिहास भी देखा जा रहा है फिलहाल सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Back to top button