पौडी़ गढ़वाल : आम आदमी पार्टी की विचारधारा को देखते हुए आप परिवार में लोगों का जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कोटद्वार में सैकड़ों लोगों के जुड़ने के बाद आज श्रीनगर गढ़वाल में भी समाजसेवी गजेंद्र चौहान के साथ 200 से ज्यादा लोगों ने आप पार्टी का दामन थामा। गजेंद्र सिंह के साथ पार्टी में शामिल , ग्राम पंचायतों के प्रधान, बीडीसी मेंबर के साथ जेष्ठ प्रमुख भी शामिल हुए। इस दौरान गजेंद्र सिंह ने कहा आज उत्तराखंड भ्रष्टाचार के आखंट में पूरी तरह से डूब चुका है। जीरो टोलरेंस के नाम पर सिर्फ प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। आज प्रदेश में पलायन, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे बड़ी समस्याएं बनी हुई हैं लेकिन सरकार इन समस्याओं से निजात दिलाने के नाम पर सिर्फ कोरे आश्वासन ही देती नजर आती है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनेगी और इन तमाम समस्याओं से जनता को निजात मिलेगा। वही इस मौके पर दिल्ली के जंगपुरा से दो बार से आप के विधायक प्रवीण देशमुख ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के उपाय किए जाएंगे साथ ही दिल्ली की तरह यहां पर बिजली पानी मुफ्त दी जाएगी। मोहल्ला क्लीनिक की तरह उत्तराखंड के गांवों में ग्रामीण क्लीनिक बनाए जाएंगे और सरकारी शिक्षा प्रणाली को पूर्ण रूप से दुरुस्त किया जाएगा।
इस मौके पर आप अध्यक्ष एसएस कलेर, पौड़ी जॉन इंचार्ज शिशुपाल रावत, पौड़ी जोन प्रभारी शशि मोहन कोटनाला, सेक्टर प्रभारी पौड़ी निशांत रौथान, दिगमोहन नेगी, हरीश कोठारी मौजूद रहे। वही सदस्यता ग्रहण करने वालों में गजेंद्र चौहान, कीर्ति चौहान, संजू देवी, लक्ष्मी देवी, कुमारी निधि, जितेंद्र धनाई, मनोज चौहान, धीरेंद्र नेगी, भगवान सिंह रावत और अन्य लोग मौजूद रहे।