Dehradun

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को कांग्रेसियों ने किया याद, श्रद्धांजलि की अर्पित

ganesh godiyal

पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून राजीव भवन में कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर एनडी तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर हल्द्वानी में पदयात्रा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे।

इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि एनडी के विकास को दुनिया ने देखा। उन्होंने हर वर्ग को समान समझा, कभी कोई भेदभाव नहीं किया। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए हरदा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के बाद अब दून में महापरिवर्तन यात्रा निकलेगी।

इस कार्यक्रम के बाद वह लोग तड़ीपार हो जाएंगे जो अभी साठ पार-साठ पार के दावे कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि एनडी ने अपने राजनैतिक जीवन में सर्व समाज के नेता की पहचान बनाई थीं। उनके अधूरे सपनों को कांग्रेस ही पूरा करेगी।

Back to top button