highlightNainital

उत्तराखंड: गैस ट्रक के नीचे आया स्कूटी सवार, दर्दनाक मौत

cabinet minister uttarakhand

 

नैनीताल: भीमताल में एक सडक़ हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विनायक के पास एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर ट्रक के पिछले पहिए से बुरी तरह से कुचल गया था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह भरत पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुलियालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी स्कूटी से भीमताल से कहीं जा रहा था। इस दौरान एचपी के गैस सिलेंडर लेकर भीमताल की ओर आ रहे ट्रक के नीचे अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर टायर के नीचे आ गई। राहगीरों का कहना है कि स्कूटी का साइड स्टैंड खुला था। जिसके चलते हादसा हुआ होगा।

स्कूटी सवार ट्रक के पिछले टायर में आ गया और मौके में उसकी मौत हो गई। इस दौरान मौके पर जब उसकी तलाश की गई तो उसकी स्कूटी से कागजात मिले। जिसमें उसका नाम भरत पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुलियालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी के रूप में हुई है। इस मामले में एसआई राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनाम भारकर पोस्रटमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button