चमोली : देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के चलते नैनीताल में भी सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है. नैनीताल में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी की घोषणा की है.
इसी के साथ चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने भी 14 दिसम्बर को भी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश की घोषणा की है। पिथौरागढ़ में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 14 दिसंबर को सभी स्कूलों और आंगनबाडी़ केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है.
मौसम विज्ञान के अनुसार 14 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं शनिवार को भी बारिश औऱ बर्फबारी की संभावना है जिसके चलते कंपकपा देने वाली ठंड पड़ेगी. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी शनिवार 14 दिसम्बर को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।