प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर उन्होंने प्रदेश के सभी स्कूलों में संस्कृत विषय पढ़ाने के निर्देश शिक्षा सचिव को दिए है, अभी तक प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 8 तक संस्कृत विषय की अनिवार्यता है,लेकिन इस वर्ष से प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल चाहिए वह सीबीएसई बोर्ड हो या icse बोर्ड के स्कूल हो सभी स्कूलों में संस्कृत विषय पढ़ाया जाएगा,छात्रों के संस्कृत पढ़ने से मानसिक विकास भी होगा।
इसे रोजगार से जोड़कर भी देखा जाए तो हजारों बेरोजगार को ऐसा करने से रोजगार मिल जाएगा और वह स्कूलों में सँस्कृत विषय पढ़ाकर परिवार चला सकेंगे। साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कहा कि उनके पास जो भी विभाग हैं, उन विभागों के निमंत्रण हिंदी के साथ संस्कृत में भी छपेंगे। वही उनके विभागों की नाम पट्टिका हिंदी के साथ संस्कृत में भी होंगी।