highlightRudraprayag

रुद्रप्रयाग VIDEO : वोट मांगने आए भाजपा प्रत्याशी की युवक ने लगाई क्लास, उल्टे पैर भागना पड़ा वापस

# Uttarakhand Assembly Elections 2022देवप्रयाग क्षेत्र में एक गांव में वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी विनोद कंडारी को विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देख उनको उल्टे पैर वापस भागना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए युवक ने अपनी पीड़ा बयां की और विधायक की जमकर क्लास लगाई। युवक ने एक के बाद एक कर कई सवाल विधायक से पूछे जिसके बाद विनोद कंडारी को उल्टे पैर वापस भागना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान विधायक औऱ भाजपा प्रत्याशी विनोद कंडारी एक गांव में अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। उनका स्वागत सत्कार कार्यक्रम चल ही रहा था कि इसी दौरान एक युवक विनोद कंडारी पर बिफर पड़ा। युवक ने गुस्से में आकर कहा कि आप लाॅकडाउन के दौरान कहां थे, जब सड़कों पर प्रवासी युवा मदद के लिए तड़प रहे थे? आज आपकी 50 गाड़ियां घूम रही हैं, यह गाड़ियां तब कहां थी, जब प्रवासी पीड़ित युवा आपकी तरफ नजरें गड़ाए बैठे थे।

युवक के सवाल सुन विनोद कंडारी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन विनोद कंडारी पीड़ित को बोलने से नहीं रोक पाए और खुद ही वापस लौट गए।

Back to top button