Haridwarhighlight

महाकुंभ : पहले बनाई भगवान की तस्वीरें और फिर सामने लगा दिए शौचालय

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार से एक हैरान और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले तस्वीर सामने आई है। जी हां बता दें कि महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर है। वहीं हरिद्वार को खूबसूरत बनाने के लिए साज सज्जा का काम भी जोरों पर है। बात करें हरिद्वार के रामपथ की तो उसको भी सुंदर बनाया गया। वहां दिवारों पर भगवान की तस्वीरें बनाई गई लेकिन बाद में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया जिस पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई है।

जी हां बता दें कि राजपथ पर भगवान की तस्वीरों के आगे शौचालय लगा दिए गए हैं। शौचालयों को संख्या करीब 100 से अधिक हैं। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। एक ओर जहां सुंदरता के लिए कई जगहों पर भव्य तस्वीरे औऱ भगवान की तस्वीरें बनाई गई है लेकिन दूसरी ओर ऐसा काम किया गया है कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। बता दें कि हरिद्वार के रामपथ पर बनाए गए चित्रों के आगे अस्थायी शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है।  रामपथ पर अलकनंदा भवन से थोड़ा आगे 100 से अधिक अस्थायी शौचालय लगवाए जा रहे हैं। बता दें कि मेला नियंत्रण भवन जाने के लिए सभी प्रमुख अधिकारी  यहां गुजरते हैं लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। रविवार को कुंभ मेले की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी की इस पर नजर गई और उन्होंने राजपथ पर बनाई गई रामायण के आगे शौचालय लगाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और हटाने को कहा गया है।

Back to top button