Haridwar : रुड़की में ग्रामीणों और सेना के बीच तनातनी का डीएम ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचे, लिया ये फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की में ग्रामीणों और सेना के बीच तनातनी का डीएम ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचे, लिया ये फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read

रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर गाँव मे सेना के द्वारा मुख्य मार्ग बंद करने से नाराज लोगों ने हंगामा काटा तो जिलाधिकारी हरिद्वार ने इस पर संज्ञान लिया। पिछले काफी दिनों से रुड़की के गाँव टोडा कल्याणपुर के ग्रामीणों और रुड़की छावनी के अधिकारियों के बीच चल रही तनातनी को लेकर अब सेना के अधिकारियों ने ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता बन्द कर दिया है जिसको लेकर रुड़की के वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने ग्रामीणों की मदद करने का निश्चय किया और जिलाधिकारी सी रविशंकर के साथ एक बैठक की जिसमे ग्रामीणों को हो रही परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

वहीं जिलाधिकारी के साथ रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल और तहसीलदार सुनैना राणा भी मौजूद रही। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर स्थाई समाधान होने तक इमरजेंसी के लिए आवागमन शुरू करने की बात कही। इसके साथ ही दोनों पक्षो के जिम्मेदार समाधान तय करेंगे। गाँव मे पिछले लंबे अरसे से ग्रामीण और सैना के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार आर्मी के द्वारा मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने हगामा किया और फिर मामला अस्थाई रूप से निपटा दिया गया। हाल ही में आर्मी के द्वारा मार्ग बंद कर दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ भरे मार्ग से शहर आना पड़ रहा था, गाँव में ना तो वाहन आ रहे थे और ना ही ई-रिक्शा। ऐसे में ग्रामीणों को शहर आने के लिए मुश्किल भरा सफर तय करना पड़ रहा था।

ग्रामीण इस बात से नाराज होकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। सूचना पर हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रुड़की पहुँचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और सेना के अधिकारियों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया पहले जमीनी विवाद की जांच होगी और उसके बाद स्थिति स्प्ष्ट की जाएगी। तभी कोई अस्थाई समाधान निकलेंगे, तब तक इमरजेंसी के लिए दोनों पक्षों के बीच बैठक होगी और समस्या का समाधान होगा। वहीं मयंक गुप्ता का भी कहना है कि अब ग्रामीणों की समस्याओं का हल निकाल कर ही वह चेन से बैठेंगे।

Share This Article