Haridwar : रुड़की : ज्वैलरी शॉप से हुई लाखों की लूट का CCTV फुटेज आया सामने, लुटेरे अब भी फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : ज्वैलरी शॉप से हुई लाखों की लूट का CCTV फुटेज आया सामने, लुटेरे अब भी फरार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

रूड़की के भगवानपुर में चंद सेकंड में लाखों के केश और लाखों के सोने व चांदी के माल को लूट कर ले जाने वाले शातिर हथियार बन्द लूटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है, जिसमे चंद सेकंड के भीतर ही जेवलर्स के शोरूम में हथियार बन्द बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

आपको बता दें कि वारदात 21 अगस्त की दोपहर ढाई बजे की है जिसमे दिन दहाड़े हथियारों के बल पर बंसल ज्वेलर्स के शोरूम में 4  अज्ञात बदमाश हेलमेट और मुहं पर गमछे लपेट कर शो रूम में घुस जाते है। इसके बाद बदमाश ज्वेलरी के शोरूम में पहले से मोजूद ग्राहकों को धमकाते है उसके बाद शोरूम के मालिक नितिन बंसल से चाबी मांगते है विरोध करने पर पिस्टल की बट से वार करते हैं और उसके बाद कुछ ही सेंकड में शोरूम में रखी लाखो की नकदी और लाखों के सोने व चांदी के जेवर लूट कर फरार हो जाते है।
वहीं चार दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशो का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग पाया है ।
Share This Article